कर्नाटक में गठबंधन की जीत के लिए भगवान के शरण में एनडीए कार्यकर्ता

PATNA : कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम कल शाम आएगा। कर्नाटक में किसकी जीत होगी और किसकी सरकार इसपर पूरे देश की नजर है। चुनाव भले ही कर्नाटक में हुए है, लेकिन अपनी-अपनी के बेहतर परिणाम के लिए बिहार में भी हर दल की ओर से प्रार्थना का दौर चल रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को एनडीए के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में गठबंधन की जीत हो और वहां भाजपा गठबंधन की सरकार बने इसके लिए राजधानी पटना के पीरमुहानी स्थित शिव मंदिर में पूजन एवं हवन का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए हवन करते हुए मां काली और भगवान शिव से दुआ मांगी।
हवन कर रहे समर्थकों ने कहा कि हवन से निकला धुंआ भगवान तक भक्तों की संदेश पहुंचाता है, और भगवान से हमारी प्रर्थना है कि कर्नाटक में एनडीए की जीत हो।