पटना सिटी. पटना में गंगा नदी पार कराने के दौरान नाव से फिसलकर गंगा में समाई स्कॉर्पियो को सोमवार को नदी से निकाला गया. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट तट पर गंगा नदी में डूबे स्कॉर्पियो को एनडीआरफ की टीम ने लगभग बीस घण्टो के सफल ऑपरेशन के बाद नदी से बाहर निकालने में सफलता पाई.
हालांकि इन सबके बीच यह कहा जा रहा था कि गाड़ी में सवार दो या तीन लोग थे, लेकिन जब गाड़ी निकली तब स्कॉर्पियो में कोई भी शख्स नही निकला. एनडीआरफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि जब गाड़ी को निकाला गया तब गाड़ी में कोई भी नही निकला। सम्भावना जताई जा रही है कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और पानी की धार काफी तेज होने के कारण उसमें सवार तेज धार में बह गए.
फिलहाल जो लोग स्कॉर्पियो के साथ गंगा में गिरे थे उनके परिजन अभी भी घाट पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि रविवार शाम स्कॉर्पियो के गंगा में समा जाने से चीत्कार मच गया था. गाड़ी में दो से तीन लोगों के होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से गायब लोगों की संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.