2 जुलाई को पटना सीबीआई कोर्ट में होगी नीट पेपरलीक केस की सुनवाई

2 जुलाई को पटना सीबीआई कोर्ट में होगी नीट पेपरलीक केस की सुन

PATNA :  NEET Paper लीक मामले में अब अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी। अब इस मामले की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में होगी। इससे पहले केस सीबीआई को ट्रांसफर होने की कॉपी कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण आज होनेवाली सुनवाई को स्थगित  कर दिया गया था। 

बता दें इस मामले में कुल 9 लोगों की सुनवाई ADG कोर्ट में हो रही थी, जिसमें आज 8 लोगों की सुनवाई होने थी और बाक़ी एक संजीव मुखिया का Anticipatory bail पर आज सुनवाई फिर टली है। जिसमें दो अभियुक्तों ने अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया था। अभियोजन ने कहा है दो आवेदन जिसकी संख्या 1168/24 अखिलेश कुमार और 1078 आयुष राज के बेल आवेदन को अधिवक्ता के द्वारा विथड्रावल हेतु अभियोजन आवेदन दिया है। अभी इस केस में किसी आरोपियों को जमानत नहीं मिली हैं ।

 नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश है। वहीं यह मामला अब सीबीआई को दे दिया गया है। सीबीआई अपने स्तर से इस मामले में जांच कर रही है। वहीं मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट में NEET PAPER लीक मामले में ADJ 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा के बेंच में सुनवाई होनी थी। लेकिन अभियोजन पक्ष के द्वारा कोर्ट को यह अवगत कराया गया कि यह मामला सीबीआई के टेक ओवर कर लिया है ।