बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जू के डेली विजिटर के लिए नई सुविधा, पार्किंग पास की सेवा का लें लाभ

पटना जू के डेली विजिटर के लिए नई सुविधा, पार्किंग पास की सेवा का लें लाभ

PATNA : राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान यानि पटना जू में वॉक करने के लिए आने वाले डेली विजिटर्स को अब पार्किंग पास की सुविधा मिलेगी। पटना जू में सैर करने वाले लोग अब अपनी गाड़ियों की पार्किंग के लिए मासिक या लंबे वक्त के लिए पार्किंग पास ले सकेंगे। डेली विजिटर्स को यह सुविधा पटना जू के गेट नंबर एक और दो के पास मिलेगी।

क्या पार्किंग शुल्क ?

पटना जू में पार्किंग के लिए अभी 4 घंटे का किराया साइकिल पर पाच रुपए, दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए, हल्के चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपए और भारी वाहनों के लिए 100 रुपए है। जबकि डेली विजिटर्स 100 रुपए में महीने भर के लिए दोपहिया वाहनों का और दो सौ रुपए में महीने भर के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग पास ले सकेंगे। पार्किंग पास 3 महीने, 6 महीने और वार्षिक के आधार पर भी सस्ते दरों पर दिए जाएंगे।

Suggested News