बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीएसटी संग्रहण का बना नया रिकॉर्ड, जनवरी 2022 बना इतिहास में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन वाला महीना

जीएसटी संग्रहण का बना नया रिकॉर्ड, जनवरी 2022 बना इतिहास में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन वाला महीना

DESK. पटना. कोरोना और सुस्त अर्थव्यस्था के बाद भी वस्तु एवं सेवाकर यानी जीएसटी संग्रहण को लेकर जनवरी 2022 में नया रिकॉर्ड बना है. जनवरी महीने में संग्रहित जीएसटी अब तक के इतिहास में सर्वाधिक संग्रहण है. केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2022 में जीएसटी के इतिहास में अब तक सबसे ज्‍यादा 1,40,986 करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्‍शन हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण में भी इसका जिक्र किया. 

आंकड़ों पर गौर करें तो ने 9 महीने पहले अप्रैल 2021 के जीएसटी संग्रहण का रिकॉर्ड बना था लेकिन जनवरी 2022 में सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये. यहाँ तक कि एक साल पहले जनवरी 2021 की तुलना में पिछले महीने जीएसटी राजस्व 35 फीसदी अधिक हुआ है. 

वित्त मंत्रालय अनुसार 31 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,38,394 करोड़ था, जिसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़, एसजीएसटी 32,016 करोड़, आईजीएसटी 72,030 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 35,181 करोड़ सहित) और उपकर ₹9,674 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित ₹517 करोड़ सहित) था. इसके पूर्व संग्रह अप्रैल 2021 में 1,39,708 करोड़ का जीएसटी संग्रहण हुआ था. वहीं 30 जनवरी 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ थी जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं.

वित्त विशेषज्ञों के अनुसार जीएसटी संग्रहण में बढ़ोत्तरी होने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. जनवरी 2022 में 1.4 ट्रिलियन का रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह निश्चित रूप से टैक्‍स उछाल में सुधार और राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद करेगा. यह एक प्रकार से आर्थिक विकास का एक संकेतक है.


Suggested News