बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राहत की खबर : गाड़ी का कागजात नहीं रहने पर भी नहीं कटेगा चालान,सरकार ने दिया आदेश

राहत की खबर : गाड़ी का कागजात नहीं रहने पर भी नहीं कटेगा चालान,सरकार ने दिया आदेश

NEWS4NATION DESK पिछले कई दिनों से नये वाहन नियम को लेकर परेशान आमलोगों को लिए एक राहत वाली खबर आई है। अब उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं होने पर भी चालान से बच सकते है। सरकार ने इसे लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है।  

सरकार के इस नए सर्कुलर के मुताबिक अगर आपके पास वाहन के सभी कागज़/डॉक्यूमेंट मोबाइल एप्प mparivahan या डिजिलॉकर में है और मोबाइल फोन आपके पास नही है। बावजदू इसके ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) आपका चालान नही काट सकती है। 

सड़क परिवहन मंत्रालय के ताजा सर्कुलर के अनुसार, ड्राइवर के पास मोबाइल फोन नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस अपनी डिवाइस या मोबाइल के जरिए आपकी गाड़ी के कागज़ mparivahan या डिजिलॉकर एप पर चेक कर सकती है। आपके ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन नंबर के जरिए पुलिस आपके गाड़ी के डॉक्यूमनेट जांच सकती है।

सड़क परिवहन मंत्रालय, इस कदम के जरिए लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों पर रोक लगाना चाहती है जहां ट्रैफिक पुलिस का बर्ताव या तरीका वाहन मालिकों के साथ बेहद गलत था।

बता दें नए मोटर व्हीकल एक्ट ( motor vehicle act) के तहत सभी तरह के जुर्माने लगभग दोगुने कर दिए थे।

Suggested News