बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगले हफ्ते से फिर ठिठुराएगी ठंड, आज सूबे में हो सकती है बारिश

अगले हफ्ते से फिर ठिठुराएगी ठंड, आज सूबे में हो सकती है बारिश

पटना : सूबे में फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत है.लेकिन अगले हफ्ते से ठंड फिर से ठिठुराएगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. अगले हफ्ते से आकाश साफ हो जाएगा, जिससे न्यूनतम तापमान घटेगा और अधिकतम बढ़ेगा. इससे दिन में तो लोग राहत महसूस करेंगे, पर रात में ठंड बढ़ जाएगी.

मौसम वैज्ञानिकों कि माने तो  रात और सुबह में कुहासा बढ़ने की भी संभावना है. शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है जबकि शुक्रवार को भी पटना के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है.

इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. हालांकि दिन भर बादलों की लुका-छिपी का खेल चलता रहा. गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी लोगों को ठंड से राहत मिली. गया का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री जबकि न्यूनतम 12.5 डिग्री दर्ज किया गया. आपको बता दें कि ठंड से उत्तर बिहार में 5 लोगों की मौत हो गई.

Suggested News