बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के छात्र भी बन सकते हैं एंटरप्रेन्योर, NHSE दे रहा है मौका

पटना के छात्र भी बन सकते हैं  एंटरप्रेन्योर, NHSE दे रहा है मौका

PATNA : पटना में नेशनल होप फ़ॉर स्माल एंटरप्रेन्योर स्किल फाउंडेशन में पहले बैच का उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिस इंडिया वर्ल्ड ने शिरकत की. बता दें कि पटना में  नेशनल होप फ़ॉर स्माल एंटरप्रेन्योर स्किल फाउंडेशन ऐसी पहली संस्था है, जहां थ्योरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल कराई जाएगी.

स्किल फाउंडेशन के सीईओ कुमार मनीष ने कहा कि ये संस्था बैंकिंग सेक्टर में जाने वाले या फिर फाइनेंसियल सेक्टर में जाने वाले को प्रशिक्षित करती है. फाउंडेशन में जॉब ओरिएंटेड कोर्स कराई जाती है, सिखाए जाते हैं और ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने कहा कि  इस फाउंडेशन का हर राज्यों में 200- 200 ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है.

हर ब्रांच में 4 कर्मी  नियुक्त किया जाएगा। इसी तरह से कुल 1600 लोगों को जॉब भी मिलेगा. यहां डेढ़ महीने का एक कोर्स कराया जाएगा. जिसकी फी 14 हजार होगी. इसमें 15 दिन पूरी तरीके से थ्योरी पर फोकस किया जाएगा। बाकि का एक महीना ऑन जॉब ट्रेनिंग दिया, इस दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इस कोर्स में बैंकिंग सेक्टर कैसे काम करते है, फाइनांशियल सेक्टर कैसे काम करते है, म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करते है? इन्सुरेंस कैसे काम करता है ? ये सब सिखाई जाएगी. इस कोर्स के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट कराई जाएगी. 


Suggested News