बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा सिविल सर्जन कार्यालय का प्रधान लिपिक, 49.500 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा सिविल सर्जन कार्यालय का प्रधान लिपिक, 49.500 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

PATNA : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है. निगरानी की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय बेतिया के प्रधान लिपिक कुमार शंभूशरण सिंह को 49,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

इस मामले को लेकर लोक विकास केंद्र बेतिया के सचिव समीर सान्याल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. निगरानी की ओर से इस मामले की जांच की गई. जिसके बाद मामले को सही पाया गया. बताया जा रहा है की प्रधान लिपिक द्वारा आउटसोर्सिग का आवंटन भेजने के नाम पर आवंटित राशि का 3% के दर से कुल एक लाख रूपये की मांग की जा रही थी. 

जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता सुरेन्द्र कुमार मौआर, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त कुमार शंभूशरण सिंह को 49,500 रूपये रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय, बेतिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. 

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जायेगा. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News