बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसानों को नीलगायों से मुक्ति दिलाएगी राज्य सरकार, प्रजनन दर में कमी लाने के लिए होगी नसबंदी

किसानों को नीलगायों से मुक्ति दिलाएगी राज्य सरकार, प्रजनन दर में कमी लाने के लिए होगी नसबंदी

PATNA : बिहार में किसानों के फसलों को नीलगाय काफी नुकसान पहुंचाती है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार नीलगायों के नसबंदी कराने पर विचार कर रही है. वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा की नीलगाय पूरे राज्य में परेशानी का कारण बनते जा रहा है. 

उन्होंने कहा की हमलोग जब क्षेत्र में जाते है तो नीलगाय दिखता भी है और उसकी शिकायत भी आती है. हमलोग इसका ठोस उपाय कर रहे हैं. सरकार की तरफ से अधिकारियों के स्तर पर नीलगायों को मारने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसको स्थायी समाधान हम लोग भी नहीं मानते हैं. 

उन्होंने कहा की हमलोग चाह रहे है की नीलगायों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाये. वहीँ उनका नसबंदी भी करा दिया जाये, जिससे उनका प्रजनन दर कम हो जाये. इससे पूरे राज्य में नीलगाय की समस्या ख़त्म हो जाएगी. उन्होंने कहा की इसी साल इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. जिससे नीलगायों का उत्पात खत्म हो. सरकार इसके लिए कार्ययोजना बना रही है. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट 


Suggested News