बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी मैदान से नीतीश का ऐलान, हमारे बाद बिहार को आगे लेकर चलेंगे तेजस्वी

गांधी मैदान से नीतीश का ऐलान, हमारे बाद बिहार को आगे लेकर चलेंगे तेजस्वी

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह को संबोधित करने के दौरान नीतीश कुमार ने इशारों में यह बता दिया है कि आनवाले समय में बिहार को आगे ले जाने की जिम्मेदारी किसकी है। नीतीश कुमार ने बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए यह बता दिया है कि अब हमारे साथ नई पीढ़ी आ गई है। हम साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 

माना जा रहा है कि आज नीतीश कुमार ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अब वह तेजस्वी यादव को बिहार की जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार है। सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा बाकि है।

इससे पहले अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी दिए जाने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में दस नहीं 20 लाख नौकरी दी जाएगी। जिसमें 10 लाख नौकरी सरकारी और दस लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। 


Suggested News