बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार,मंत्री पद के लिए इनके नाम की चर्चा...

नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार,मंत्री पद के लिए इनके नाम की चर्चा...

PATNA_बिहार में लंबे अंतराल के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।रविवार को 11 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह है।सीएम नीतीश कुमार आज राजभवन पहुंचकर इस संबंध में राज्यपाल से बात की है।बताया जाता है कि कल के मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।

किनके नाम की चर्चा

जिनके मंत्री बनने की चर्चा है उनमें कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल हुए अशोक चौधरी,जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार,संजय झा, आरएलएसपी छोड़कर जदयू का दामन थामने वाले ललन पासवान के नाम की चर्चा है।हालांकि चर्चा तो पूर्व मंत्री रंजू गीता के नाम का भी है।वहीं पूर्व मंत्री  नरेंद्र नारायण यादव,रामसेवक सिंह के नाम की भी चर्चा  है।

खबर है कि रविवार के मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ जदयू कोटे से हीं मंत्री बनाए जायेंगे।क्यों कि पिछले साल भी समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दिया थाा।तब से हीं कयास लग रहे हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। 

चुनाव के बाद 3 मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कैबिनेट से तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह,पशुपालन मंत्री पशुपति पारस और आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव हैं।

Suggested News