बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट का फैसला,पुलवामा अटैक में शहीद के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

नीतीश कैबिनेट का फैसला,पुलवामा अटैक में शहीद के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

PATNA: नीतीश कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लिया है। पुलवामा में शहीद हुए बिहार के सीआरपीएफ जवान के परिजन को अब सरकारी नौकरी दी जाएगी। बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है।

आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से 2 जवान बिहार के रहने वाले थे। जवान रतन कुमार ठाकुर भागलपुर के और संजय कुमार सिन्हा तरेगना मसौढ़ी के रहने वाले थे।

अब इनके परिजन को बिहार सरकार नौकरी देगी।दरअसल आज नीतीश कैबिनेट की बैठक थी।बैठक में कुल 17 एजेंडो पर मुहर लगी ।

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक दूसरे आतंकि मुठभेड़ हुई थी. इसमें सीआरपीएफ के अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चार जख्मी हो गए थे. इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. वहीं, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय के सीआरपीएफ जवान पिंटू सिंह भी शहीद हुए थे. उनका पार्थिव शरीर उनके गांव बखरी लाया गया था जहां लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।



Suggested News