बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी कैबिनेट मीटिंग....इन 19 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी कैबिनेट मीटिंग....इन 19 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में हीं आयोजित की गई थी।सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगी है।

जानिए किन-किन एजेंडों की मिली मंजूरी

मीठापुर फ्लाई ओवर अब पटना पुनपुन सड़क से जुड़ेगा।पुल में हुए बदलाव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.पटना गया रेलवे लाइन से पूर्व मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हाल्ट तक बनेगा एलिवेटेड सड़क। जिसकी कुल 8.86 किलोमीटर लम्बा सड़क होगैा।इस पर 1 हजार 30 करोड़ की राशि खर्च होगी।बता दें कि यह सड़क चार लेन की होगी। मीठापुर,सिपारा,इतवारपुर,कुरथौल,परसा से महुली तक सड़क पहुंचेगी।

स्वीकृत किये गए प्रस्‍तावों बाढ़ से क्षतिग्रस्‍त संरचनाओं के विस्‍थापन कार्य के लिए 432 करोड़ स्‍वीकृत किए गए। यह राशि आकस्मिकता निधि से दी जाएगी।

इसके अलावा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए 75 करोड़ 14 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। इसी तरह, सारण मुख्य नहर मढोरा शाखा नहर और हथुआ शाखा नहर के सेवा पथ का पक्कीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है। 






Suggested News