पटना. बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता के बैठक हुई. बैठक में कुल 38 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें अलग अलग विभागों से जुड़े हुए एजेंडे शामिल हैं. आज की कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसले पर बैठक में स्वीकृति दी गई. इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा चैनल के दायें तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए छप्पन करोड छ लाख रुपए के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
नीतीश कैबिनेट की बैठक में जिन कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है, वे निम्नांकित हैं.