बिहार के 70 हजार परिवार को 2-2 हजार रुपये देगी नीतीश सरकार,जानिए किसको मिलेगा फायदा

पटना : कोरोना संक्रमण काल में नीतीश सरकार बिहार के 70 हजार परिवारो ंको 2-2 हजार रुपये भेजेगी. कभी शराब के कारोबार से जुड़ कर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले लोगों को भी बिहार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लॉकडाउन की स्थिति में आर्थिक मदद पहुंचायी जायेगी. 

विभाग सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत पूर्व में देशी शराब, ताड़ी व्यवसाय आदि से जुड़े चिह्नित 70 हजार परिवार को इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.

NIHER


Nsmch

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में चिह्नित इन परिवारों के रोजगार एवं आजीविका संवर्धन के लिए प्रारंभिक पंजीकरण की आवश्यकता को देखते हुए सहायता कोष के तहत 39 हजार 240 परिवारों को राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. वे अपना व्यवसाय आरंभ कर आजीविका चला रहे हैं. 

लॉकडाउन की स्थिति में उनकी आजीविका पर भी असर पड़ा है. इसलिए सरकार ने प्रत्येक चिह्नित गरीब परिवारों को दो हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. अब तक 25 हजार से अधिक परिवारों को सहायता उपलब्ध कराते हुए लगभग पांच करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं.