बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा की मांग पर झुकी नीतीश सरकार ... सीएम से मिले बीजेपी नेता... तमिलनाडु जाने पर बनी सहमति

भाजपा की मांग पर झुकी नीतीश सरकार ... सीएम से मिले बीजेपी नेता... तमिलनाडु जाने पर बनी सहमति

पटना. तमिलनाडु में बिहार के लोगों की कथित पिटाई के मामले में भाजपा विधान मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल की सीएम नीतीश से शुक्रवार को हुई इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर यह मांग की है कि बिहार से एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजा जाए. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम को कल ही तमिलनाडु भेजा जाय. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाए. 

इसके पहले तमिलनाडु मुद्दे पर बिहार विधानसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. जहाँ तमिलनाडु के डीजीपी ने अपने बयान में कहा है कि राज्य में बिहार के लोगों पर हमला नहीं हुआ है वहीं बिहार मूल के लोगों का दावा है कि उन्हें तमिलनाडु के अलग अलग जिलों में प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसी भी खबरें आई कि तमिलनाडु में हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत भी हुई है. हालांकि बिहार पुलिस या राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई. 

वहीं अब भाजपा इस मुद्दे पर बेहद गंभीर और आक्रामक रुख दिखाते हुए बिहारियों की सुरक्षा के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है. यहां तक कि तेजस्वी यादव के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन में जाने के मामले पर भी भाजपा ने राजद नेता को घेरा है. भाजपा ने सवाल किया है कि चेन्नई जाने वाले तेजस्वी ने क्यों नहीं तमिलनाडु में प्रताड़ित होते बिहारियों के मुद्दे को वहां उठाया जबकि वे वहां सीएम के जन्मदिन का केक काट रहे हैं. 


Suggested News