बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

15 सालों में नीतीश सरकार ने नहीं किया रोजगार का सृजन, इस कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप

15 सालों में नीतीश सरकार ने नहीं किया रोजगार का सृजन, इस कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप

GAYA : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह, गया जिला चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुमंत कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो अमर सिंह सिरमौर, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ने 7 जून को भाजपा नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से बिहार के संबंध में निम्लिखित सवाल पूछेंगे. 

1. बिहार राज्य को " विशेष राज्य का दर्जा " क्यों नहीं मिला ।

2. बिहार के लिए सन् 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1लाख 25 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज क्यों नहीं दिया गया ।

3. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं मिला ।

4. 12 वर्षों से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं किया गया।

 5. बिहार के बंद पड़े चीनी मिलों, जुट मिलो को चालू क्यों नहीं किया गया ।

6. बिहार का एक मात्र ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया, पटना का रक्षा लेखा महानियंत्रक कार्यालय को क्यों दूसरे जगह भेजा जा रहा है।

7. उत्तर बिहार के लिए प्रस्तावित एम्स की स्थापना अभी तक क्यों नहीं किया गया ।

8. जापान सरकार द्वारा सन् 2014 में ही 2435 करोड़ राशि मिलने के बाद भी अभी तक पटना, गया, बोधगया, डोभी फोर लेन का निर्माण क्यों नहीं हुआ।

9. कोरोनावायरस महामारी संकट में देश के सबसे ज्यादा बिहार राज्य के प्रवासी मजदूरों की मौत पर अभी तक मुआवजा नहीं मिला, उनके रोजगार मुहैया कराने की कोई योजना नहीं बनाई गई क्यों ।

10. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की योजना का क्या हुआ ।

नेताओं ने कहा की 15 वर्षों के नीतीश सरकार के कार्यकाल में ना तो कोई रोजगार सृजन किया गया ना ही कोई उद्योग धंधे लगाए गए. लेकिन 7 जून से भाजपा + जदयू पूरी तरह चुनाव की तैयारी का शंखनाद कर रही है. एक तरफ अमित साह वर्चुअल रैली करेगे तो दूसरी ओर नीतीश कुमार जिलावार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसलिए कांग्रेस पार्टी बिहार की 12 करोड़ जनता की ओर से दोनों डबल इंजन की सरकार से इन दस सवालों का जवाब चाहती है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News