बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 21.50 लाख परिवारों को मिलेगा 1-1 हजार की राशि,नीतीश सरकार ने लिया है निर्णय

बिहार के 21.50 लाख परिवारों को मिलेगा 1-1 हजार की राशि,नीतीश सरकार ने लिया है निर्णय

PATNA: लॉकडाउ की वजह से बिहार के गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।सरकार पहले जिन व्यक्ति का राशन कार्ड था उस परिवार को 1-1 हजार रू देने का ऐलान किया।लेकिन बहुत ऐसा भी परिवार है जिसे अब तक राशन कार्ड नहीं बना है।लिहाजा वैसे परिवारों को भी एक हजार रुपए दिए जाएंगे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. नीतीश सरकार ने आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है।

बुधवार को कैबिनेट की बैठक में वैसे तो 8 एजेंडों पर मुहर लगी,लेकिन सबसे खास यही फैसला है.सरकार ने निर्णय किया है कि राज्य के ग्रामीण इलाके के 18.18 लाख परिवारों को एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी.यह राशि ऐसे लोगों को दी जाएगी जिनका राशन कार्ड लंबित है. 

इसके साथ हीं नीतीश कैबिनेट ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लगभग  3.25 परिवारों को भी इसका लाभ देने का निर्णय लिया गया. ये राशि आरटीजीएस के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी।इस तरह से बिहार के करीब 21.50 परिवार को 1-1 हजार रू की सहायता मिलेगी.

Suggested News