बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल, अब तक जैसे-तैसे बजट का महज 41 फीसदी राशि ही खर्च कर पाई सरकार, पढ़िए पूरा डिटेल

नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल, अब तक जैसे-तैसे बजट का महज 41 फीसदी राशि ही खर्च कर पाई सरकार, पढ़िए पूरा डिटेल

पटना : नीतीश सरकार बजट की राशि खर्च करने में विफल साबित हो रही है. वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अप्रैल 2019 से लेकर जनवरी 2020 तक महज 41 फ़ीसदी राशि ही खर्च कर सकी है .अब फरवरी और मार्च में 60 फ़ीसदी राशि कैसे खर्च होगी यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष वर्मा ने स्वीकार किया है कि 6 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट में कुल बजट का 41 फीस दी राशि खर्च हुई है. सरकार ने कहा है कि जो राशि खर्च नहीं होगी उसे विभाग सरेंडर करेगा. योजना एवं विकास विभाग की तरफ से जो आंकड़े दिए गए हैं उसमें लगातार बजट राशि खर्च करने के प्रतिशत में कमी आ रही है. वित्तीय वर्ष 2016-17में जहां 64126.60 करोड़ में 64004 करोड़ यानी 99.81फीसदी राशि खर्च हुई थी.

 वहीं 17-18  में 70316 करोड़ में 66351 करोड़ यानी 94 फ़ीसदी राशि खर्च हुई। वहीं  वित्तीय वर्ष 2018-19  में खर्च करने का प्रतिशत घटकर 90.89 फीसदी रह गया।

 वित्तीय वर्ष 2019- 20 में कुल बजट 100001.00 करोड़ का है. इसमें जनवरी 2020 तक महज 41 फ़ीसदी राशि ही खर्च हो सकी है जो काफी कम है. अब अगले 2 महीनों में कुल बजट का 60 फीसदी राशि खर्च करना एक बड़ी चुनौती बन गई है. 

Suggested News