बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार कह रही सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे, पुलिस मुख्यालय ने कहा- यह संभव ही नहीं है

नीतीश सरकार कह रही सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे, पुलिस मुख्यालय ने कहा- यह संभव ही नहीं है

Patna: एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉक डाउन वजह से परदेस से आए सभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में ही रोजगार देने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय यह कह रहा है कि तमाम कोशिश के बाद भी बिहार के अंदर सभी प्रवासी मजदूरों को वांछित रोजगार मिलने की संभावना नहीं है.

ऐसी स्थिति में वे लोग अनैतिक एवं विधि विरुद्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इससे सूबे में अपराध में वृद्धि हो सकती है तथा विधि व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है.


बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर ने सभी डीएम और एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि बिहार में प्रवासी मजदूरों की भारी आमद की वजह से गंभीर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

ऐसी स्थिति में स्थानीय परिदृश्य को देखते हुए कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें. एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने इस संबंध में 29 मई को सभी डीएम और एसपी को पत्र जारी किया है.

Suggested News