बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एम्बुलेंस को लेकर भद्द पिटवा चुकी नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश, प्रसव के लिए निजी गाड़ी की सेवा लेने पर सरकार करेगी भुगतान

एम्बुलेंस को लेकर भद्द पिटवा चुकी नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश, प्रसव के लिए निजी गाड़ी की सेवा लेने पर सरकार करेगी भुगतान

पटना : जहानाबाद में एंबुलेंस को लेकर भद्द पिटवा चुकी नीतीश सरकार ने एक नया निर्णय लिया है ।बिहार सरकार गर्भवती महिलाओं के प्रसव के अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है।

 राज्य स्वास्थ्य समिति  ने यह निर्णय लिया है कि 31 मई 2020 तक 102 एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि कोई गर्भवती महिला संस्थागत प्रसव के लिए भाड़े के वाहन से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आती हैं तो उसे तत्काल आने जाने के लिए  ₹500 की दर से उसके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा.

  राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के परिवहन के लिए एक पूर्ण रूप से सैनिटाइज एंबुलेंस को चिन्हित कर उसी विशेष चिन्हित एंबुलेंस से कोरोना संदिग्ध मरीजों का परिवहन करने का निर्देश दिया है,ताकि साधारण मरीज एवं गर्भवती महिलाओं में संक्रमण फैलने की संभावना न रहे.

102 एंबुलेंस सेवा  के तहत  एक एंबुलेंस के अतिरिक्त  कोरोना से संबंधित कार्यों के लिए  जिला, मेडिकल कॉलेजों द्वारा आवश्यकतानुसार भाड़े पर वाहन रखने का निर्णय लिया गया ।जिसका भुगतान कोरोना से संबंधित फंड से किया जाएगा.

Suggested News