बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, रिलीफ कैम्प और कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश

सीएम नीतीश ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, रिलीफ कैम्प और कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था करने का निर्देश

PATNA : बिहार के उत्तरी हिस्सों और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे राज्य के कम से कम छह जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रविवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। नीतीश ने शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मघुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर का हवाई सर्वे किया। इस दौरान सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे।

सीएम ने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने रिलिफ कैम्प और कम्युनिटी किचेन की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

इससे पहले सीएम नीतीश ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है।नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास में ये बैठक की। इस बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित विभाग के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे। 

इस बैठक में सीएम ने बाढ़ की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय मंत्री समेत अधिकारियों को कई ज़रूरी दिशा निर्देश दिया।

Suggested News