सत्ता बचाने के लिए पिछले दरवाजे की राजनीति करते हैं नीतीश कुमार, सामने से चुनाव लड़ने की नहीं है हिम्मत : सम्राट चौधरी

सत्ता बचाने के लिए पिछले दरवाजे की राजनीति करते हैं नीतीश कुमार, सामने से चुनाव लड़ने की नहीं है हिम्मत : सम्राट चौधरी

PATNA : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया है। देश में वन नेशन, नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो चुनाव कराने की घोषणा करें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को डरपोक करार दिया।

मोदी को जनता का समर्थन

सम्राट चौधरीने वीडियो में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक देश, एक चुनाव' की बात इसलिए की है कि उनके पास जनता की ताकत है। इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है।

चोर दरवाजे की करते हैं राजनीति

उन्होंने कहा किजनमत का अपमान कर राजनीतिक तौर पर चोर दरवाजे से सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार केवल सरकार बचाने की बात करते हैं, उनमें चुनाव में जाने की हिम्मत नहीं है।सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ये बोल रहे हैं कि हम डरे हुए हैं, ऐसा नहीं है, जो ताकतवर होता है जनता के बीच होता है और केवल वही चुनाव की बात करता है। उन्होंने यह कहा कि नीतीश जी, डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते हैं, वह चुनाव से भागते हैं।







Find Us on Facebook

Trending News