बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटनासिटी में नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

पटनासिटी में नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर रैली करने पर पाबन्दी लगी है. इससे वर्चुअल रैली को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

इसी कड़ी में आज जदयू की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. जिसे पार्टी के कई नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया. आज की वर्चुअल रैली को लेकर के पटना के युवा जदयू नेता इरशाद अली आजाद की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था. 

पटनासिटी स्थित पार्टी कार्यालय में लोगों की भीड़ को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों का दिखाने का इंतजाम किया गया था. इरशाद अली आजाद ने बताया नीतीश कुमार की रैली का कार्यकर्ताओं को बहुत दिनों से इंतजार था. 

जिसको देखते हुए बिहार में हर जगह एलईडी मोबाइल लैपटॉप बाकी चीजों का इंतजाम किया गया था. जेडीयू के युवा नेता इरशाद अली आजाद का कहना है की इस वर्चुअल रैली में नीतीश कुमार ने अपने काम को बताया और कहा की इसी तरह से काम करते रहेंगे.

Suggested News