बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के आग्रह को कर दिया था खारिज,बिहार BJP अचानक चिराग पासवान पर आक्रामक क्यों हुई? पढ़िए इनसाइड स्टोरी

 नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के आग्रह को कर दिया था खारिज,बिहार BJP अचानक चिराग पासवान पर आक्रामक क्यों हुई? पढ़िए इनसाइड स्टोरी

PATNA: बिहार बीजेपी चिराग पासवान को लेकर इतनी आक्रामक क्यों हो गई ? NDA के प्रेस कांफ्रेंस से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष को चिराग पासवान को लेकर इतने तेवर तल्ख क्यों करने पड़े? इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आ रही है।दरअसल यह सब कुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  प्रेशर का नतीजा था। 

आखिर नीतीश कुमार का अचानक कैसा प्रेशर? दरअसल एनडीए आज सीटों का ऐलान करने वाला था.इसके लिए मुख्यमंत्री से प्रेस कांफ्रेंस कराना था। भाजपा के नेता सीएम हाऊस गये और नीतीश कुमार से मुलाकात की।भाजपा के नेता सीएम नीतीश को इसके लिए तैयार करना चाहे,लेकिन वे तैयार नहीं हुए। जब बीजेपी नेताओँ के आग्रह को नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया इसके बाद बीजेपी नेता किंकर्तव्य विमूढ़ हो गये। हालांकि बीजेपी के नेता यह समझ गए कि आखिर माजरा क्या है।

इसके बाद बीजेपी के नेता सीएम हाऊस से निकल कर सीधे डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास पर गए।इसके बाद तय हुआ कि चिराग पासवान पर रूख में बदलाव किया जाए और सीधा हमला बोला जाये। मीटिंग में ही यह निर्णय हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तत्काल प्रेस कांफ्रेंस कर चिराग के रूख पर पार्टी का स्टैंड रखें और साफ करें कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं और जिन्हें सीएम नीतीश का चेहरा पसंद नहीं वे एनडीए में नहीं रह सकते।इसके बाद ऐसा ही हुआ। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल मीडिया सेंटर पहुंचे और 2 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले से तैयार बयान पढ़ा.संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं. एनडीए गठबंधन में सभी फैसले नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे हैं

अचानक बीजेपी आक्रामक क्यों?

चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने के निर्णय के दो दिन हो गए थे।लेकिन बीजेपी चिराग को लेकर पूरी तरह से मौन थी.अचानक बीजेपी चिराग पासवान को लेकर इतनी आक्रमक क्यों हो गई यह सवाल पूरी तरह से चर्चा में है.

Suggested News