प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार का बड़ा हमला, कहा - 2024 में भाजपा का जाना तय, बिहार में करेंगे जीरो पर आउट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार का बड़ा हमला, कहा  - 2024 में भाजपा का जाना तय, बिहार में करेंगे जीरो पर आउट

PATNA : गुरूवार को जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला, उसके बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाबी हमला किया है। पटना में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डर गए हैं और उनका 2024 में जाना तय है। इतनी बड़ी पार्टियों के एक जुट होने से प्रधानमंत्री परेशान है। इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं। सच्चाई यह है कि वह लोग कुछ काम नहीं करते हैं और सिर्फ प्रचार करते रहते हैं। जिसे देश की जनता अब समझ चुकी है।

तीसरे नंबर की पार्टी को लेकर भाजपाई नेताओं को दिए गए बयान को लेकर बेहद गुस्से में नजर आए नीतीश कुमार ने कहा  2023 में एजेंट खड़ा करने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने दिन भूल गए। उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर अभी उनके डर से लोग कुछ नहीं बोलता है, चुनाव आने दीजिए, सब पता चल जाएगा।

विशेष राज्य का दर्द फिर छलका

विशेष राज्य के मांग को लेकर एक फिर से नीतीश कुमार का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता तो यहां ज्यादा विकास का का काम होता। बिहार एक पौराणिक राज्य है। 




Find Us on Facebook

Trending News