PATNA : बिहार के जेलों में लगातार मिल रही गड़बड़ियों को लेकर मिल रही शिकायत को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। गृह विभाग(कारा) ने बेउर जेल अधीक्षक के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के जेलों में कार्यरत 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार को प्रोन्नति देते हुए सहायक कारा महानिरीक्षक बनाया गया है. साथ ही बेऊर जेल के नये अधीक्षक विधु कुमार बनाये गये हैं. इसके पूर्व वे मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
इनका हुआ तबादला
रिपोर्ट - अनिल कुमार