बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने पर बोले तेजस्वी, आप शेष बिहार की कल्पना कर सकते हैं

पटना के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने पर बोले तेजस्वी, आप शेष बिहार की कल्पना कर सकते हैं

PATNA : बिहार में कोरोना दिन पर दिन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार राज्य में 6133 नए मरीज मिले हैं. वहीँ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हज़ार के पार हो गयी है. कई अस्पतालों में बेड नहीं है. ऑक्सीजन की कमी हो गयी है. पटना के कई अस्पतालों में नो इंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है. पटना के सात निजी अस्पतालों ने कोरोना के इलाज करने पर अपने हाथ खड़े कर दिए है. इनमे पारस हॉस्पिटल, कुर्जी होली अस्पताल, हाई टेक अस्पताल, जगदीश मेमोरियल अस्पताल, ऑक्सीजोन अस्पताल, समय हॉस्पिटल, पल्स इमरजेंसी अस्पताल ने ऑक्सीजन नहीं होने की बात कही है. 

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार में डरावने हालात है. प्रदेश की राजधानी पटना में ही ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है. निजी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए है. शेष बिहार की आप कल्पना मात्र कर सकते है.

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी से सवाल पूछेंगे तो वो बौखला जाएंगे. अन्यथा प्रवचन की शक्ल में घिसा-पिटा, रटा-रटाया जवाब देकर चले जाएँगे. 

Suggested News