बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU प्रदेश कार्यालय के मेन गेट पर लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे

JDU प्रदेश कार्यालय के मेन गेट पर लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे

PATNA :   सत्तारूढ़ जदयू के प्रदेश कार्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब मेन गेट पर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। सिपाही बहाली मे चयनित सेकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदेश कार्यालय के मेन गेट को घेर लिया और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जिस समय नारेबाजी हो रही थी उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, श्याम रजक प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे। नारेबाजी होते देख पूर्व मंत्री श्याम रजक बाहर निकले । अभ्यर्थियों  ने श्याम रजक को घेर लिया। इसके बाद उन्होंने मदद का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा कर रहे महिला-पुरूष अभ्यर्थी शांत हुए।

क्या है मामला

मामला 2009 की सिपाही बहाली से जुड़ा है। लिखित और शारीरिक जांच परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित कर जिला आवंटित किया गया था। लेकिन उसमें से 775 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना था की सरकार के आदेश के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की थी।  कोर्ट का फैसला उनके पक्ष मे आया था और चार महीने में नियुक्ति का आदेश दिया गया था। लेकिन आज तक 775 अभ्यर्थियों में से किसी की नियुक्ति नही हुई। आठ साल बीत गए अब उन लोगों की उम्र बढ़ गई । आज भी वे लोग नौकरी की आशा में टकटकी लगाए हुए हैं। इस उम्र मे अब वे लोग क्या करें ,कहां जायें।

जदयू नेता श्याम रजक ने दिया भरोसा

जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने भरोसा दिया है कि वे इस मुद्दे पर विभाग से जुड़े अधिकारियों से जानकारी लेंगे। इसके बाद जहां तक हो सकेगा उनकी मदद करेंगे।

Suggested News