बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश के मंत्री के बेतुके बोल, कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता खुश

नीतीश के मंत्री के बेतुके बोल, कहा- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता खुश

PATNA : पिछले 10 दिनों के भीतर  पेट्रोल-डीजल का दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। एक तरफ जनता परेशान है तो बिहार सरकार के मंत्री जले पर नमक छिड़कने जैसा बयान दे रहे हैं। आम जनता में  तेल  मूल्य वृद्धि के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है । भाजपा की सहयोगी पार्टियों नें भी बढती कीमत पर चिंता जाहिर किया है। बावजूद इसके भाजपा के नेताओं और मंत्रियों को सबकुछ ठीक हीं दिख रहा है ।बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा का अजीब बयान आया है । सहयोग कार्यक्रम में  भाजपा कार्यालय पहुंचे मंत्री विनोद नारायण झा नें कहा की पेट्रोल-डीजल के दाम बढनें से जनता खुश है। दाम बढनें से जनता को कोई परेशानी नही है। 

NITISH-S-MANTI-BIZARRE-SPEECH-SAID-THE-GENERAL-PUBLIC-HAPPY-WITH-THE-RISING-PRICES-OF2.jpg

मंत्री नें कहा की तेल के दाम बढनें से देश के कुछ लोगों को भले हीं परेशानी है, लेकिन आम जनता समझ रही है की आखिर इसके दाम क्यों बढ रहे हैं। फिर भी केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि  स्थिर रहे इस पर काम कर रही है ।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटनें- बढनें से इसका प्रभाव भारत में भी पडता है ।अगर आज तेल के दाम बढे हैं तो आगे घटेंगे भी। बढती कीमत पर भाजपा की सहयोगी पार्टियों के सवाल उठाए जानें पर मंत्री नें कहा की यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है । हर किसी को अपनी बात रखनें का अधिकार है । मंत्री नें कहा की देश विकास के रास्ते पर है ।जरूरी सामानों के दाम नियंत्रण में हैं और महँगाई में बढोतरी नही हुई है।

Suggested News