बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य सभा भेजे जाने के सवाल पर बिफर गए नीतीश के सिपहसालार, आरसीपी ने झल्ला कर कहा- मुझे क्या पता कि हम जा रहे हैं या नहीं

राज्य सभा भेजे जाने के सवाल पर बिफर गए नीतीश के सिपहसालार, आरसीपी ने झल्ला कर कहा- मुझे क्या पता कि हम जा रहे हैं या नहीं

पटना. जदयू के राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह के दोबारा सांसद बनने पर संशय बना हुआ है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भी आरसीपी सिंह झल्ला गए. उनसे जब पूछा गया कि क्या इस बार जदयू उन्हें फिर से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बना रही है. इस पर आरसीपी ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि यह सब कहने की चीज होती है. उन्होंने कहा कि मुझे क्या पता कि हम जा रहे हैं या नहीं.  

आरसीपी से जब सवाल किया गया कि क्या राज्य सभा चुनाव के मुद्दे पर उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह से कोई बात हुई है तो उन्होंने कहा- आपको इससे क्या मतलब है. चुनाव में उम्मीदवार बनाने के फैसले पर आरसीपी ने झल्लाते हुए मीडियाकर्मियों को कहा कि 'आपको ही भेजा जाएगा. हमलोग प्रस्ताव करेंगे कि आपको ही भेजा जाए.' 


दरअसल बिहार में राज्यसभा की 5 सीटें रिक्त हो रही हैं जिनके लिए 10 जून को चुनाव होना है. विधानमंडल में सदस्यों की संख्या के हिसाब से भाजपा और राजद को 2-2 तथा जदयू को 1 सीट मिलने की संभावना है. जदयू सूत्रों का कहना है कि पार्टी आरसीपी की जगह किसी अन्य नेता को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. अब आरसीपी का इस तरह झल्ला जाना भी कुछ उसी तरह का संकेत है कि उनके टिकट को लेकर संशय बना हुआ है.

बिहार विधानसभा में भाजपा के सबसे ज्यादा  77 विधायक हैं, जबकि राजद के खाते में 76 और जदयू के सिर्फ 45 विधायक हैं. रिक्त हो रही 5 सीटों में जदयू के आरसीपी के आलावा शरद यादव वाली सीट खाली हो रही है. इन दोनों का निर्वाचन जदयू से हुआ था. वहीं भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है जबकि राजद की मीसा भारती का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. अब संख्याबल के हिसाब से जहां राजद को एक के बदले दो सीटें मिल रही हैं वहीं जदयू को एक सीट का नुकसान हो रहा है.  


Suggested News