बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार का दावा..बिहार में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या में 35.6 फीसदी की वृद्धि, बिजली क्षेत्र में 100 फीसदी मांग बढ़ी

नीतीश सरकार का दावा..बिहार में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या में 35.6 फीसदी की वृद्धि, बिजली क्षेत्र में 100 फीसदी मांग बढ़ी

PATNA: बिहार विधानमंडल की आज सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस बजट सत्र के पहले दिन 14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया.14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद विधानमंडल की कार्यवाही कल यानि मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानमंडल सत्र के पहले दिन संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में 14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया।

14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते वक्त डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि 3 सालों में पूरे देश की अपेक्षा बिहार की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज की गई है.2018-19 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53 फीसदी और वर्तमान मूल्य पर 15.01फीसदी है. डिप्टी सीएम सुशीलमोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार 2005 में आई थी तब से हमलोगों ने यह परिपाटी शुरू की थी,आज 14 वां सर्वे पेश किया गया है.देश के किसी भी राज्य से बेहतर इकॉनमी सर्वे पेश किया गया है,आंकड़ो के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है,कुल 14 चैप्टर है,पहलई बार पर्यावरण को सम्मिलित किया गया है.डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य से बेहतर इकॉनमी सर्वे पेश किया गया है.

हवाई यात्रा में 35.6 फीसदी की वृद्धि

सदन में जो सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया है उसमें हर क्षेत्र में बिहार की विकास का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है. सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में वायु परिवहन में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. हवाई यात्रा में 35.6 फीसदी की वृद्दि हुई है। क्योंकि सकल राज्य घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र का योगदान 2011-12 में 31 करोड़ रू से बढ़ कर 2018-19 में 252 करोड रुपए हो गया. वर्ष 2018-19 में 40.61 लाख यात्रियों ने वायु यात्रा की, जबकि 17-18 में  उनकी संख्या 31.11 लाख  थी.

बिहार के शहरी क्षेत्रों में 100 व्यक्ति पर 146 फोन

 वहीं विगत वर्षों के दौरान बिहार और अन्य राज्यों में दूरसंचार के क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई है .अभी बिहार में ग्रामीण दूरभाष घनत्व 46 कनेक्शन प्रति 100 व्यक्ति है, यानी कि 100 व्यक्ति में 46 मोबाइल या फ़ोन धारक हैं .वहीं राज्य में शहरी दूरभाष घनत्व 149 कनेक्शन प्रति व्यक्ति  है.यानी कि शहरी इलाके में एक व्यक्ति पर एक से अधिक फोन हैं .

बिजली क्षेत्र में 100 फीसदी मांग बढ़ी

 बिजली की अनुमानित चरम मांग में भी सुधार हुआ है ,जो 2012-13 के 2650 मेगावाट था2018-19 में 53100 मेगा वाट हो गई है. अर्थात पिछले 6 वर्षों में यह लगभग 100% की बढ़ी है वही .मांग की चरम पूर्ति में वृद्धि हुई है ,जो 2012-13 के 1802 मेगावाट से बढ़कर 2018-19 में 5140 मेगावाट हो गई .

वाहन खरीद में 20 फीसदी की वृद्धि

बिहार सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि वर्ष 2018-19 में कुल 11.89 लाख वाहनों का निबंधन हुआ।जिसकी संख्या 2013-14 में माक्ष 5.53 लाख थी।वाहन निबंधन से राज्सव संग्रह भी बढ़ा है।2013-14 के 835 करोड़ रू से करीब 20 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़कर 2018-19 में 2067 करोड रू हो गया।

Suggested News