बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार के मंत्री से पूछा गया... पटना डूबने का जिम्मेदार कौन? जवाब मिला- इसके लिए कांग्रेस-राजद है कसूरवार

नीतीश सरकार के मंत्री से पूछा गया... पटना डूबने का जिम्मेदार कौन? जवाब मिला- इसके लिए कांग्रेस-राजद है कसूरवार

PATNA: राजधानी पटना में तीन दिनों की बारिश ने सुशासन की साख को डूबो दिया है। पटनावासी त्राहिमाम कर रहे हैं।पिछले पांच दिनों से राजधानी के हजारो लोग भूखे-प्यासे जल कैदी बने हुए हैं। पटना के कई मोहल्लों में एक तरह से जल कर्फ्यू लगा है। नीतीश का सुशासन पटना में हीं डूब गया है।अपनी आंखों के सामने सुशासन को डूबते देख देर से हीं सही लेकिन सीएम नीतीश भी पानी में उतर गए हैं।लेकिन उऩ्हीं के एक मंत्री अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं।

मंत्री जी का जवाब सुनिए

 मंत्री जी सवाल पूछा गया पटना डूबा कैसे,किसकी है लापरवाही.....नीतीश सरकार के मंत्री ने तपाक से जवाब दिया-यह सब कांग्रेस और आरजेडी की देन है। कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से हीं कांग्रेस और आरजेडी का बिहार में शासन रहा.उऩ दो पार्टी की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया उसी का नतीजा है कि बिहार आज भी बारिश के पानी से डूब रहा।नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि आज जोे हालात हैं उसके लिए पूरी तरह से विपक्ष जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें---पूर्व केंद्रीय मंत्री को ले जा रही नाव डूबी, बाल-बाल बचे रामकृपाल यादव

ये भी पढ़ें---मुंबई टाइप बारिश होती तो पटना बह गया होता, किसी पर दोषारोपण की बजाए मुंबई से सीख लेने की जरूरत- बीजेपी

Suggested News