बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार इसी महीने रिटायर हो रहे IAS अधिकारी को बनाएगी BPSC का अध्यक्ष! 3 संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुखों की तलाश तेज

बिहार सरकार इसी महीने रिटायर हो रहे IAS अधिकारी को बनाएगी BPSC का अध्यक्ष! 3 संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुखों की तलाश तेज

पटना : बिहार में तीन संवैधानिक संस्थाओं का अध्यक्ष का पद रिक्त हो रहा है ।उन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रमुखों की तलाश तेज हो गई है। सरकार के स्तर पर उन तीन संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर सरकार के स्तर पर सरगर्मी शुरू हो गई है। 

बिहार स्टेट पावर रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन एसके नेगी का कार्यकाल खत्म होने वाला है। रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बिहार सूचना आयोग में  मुख्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद के लिए भी सरकार के स्तर पर प्रक्रिया आरंभ की गई है।

 वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भी खाली है। शिशिर कुमार सिंह पिछले महीने ही रिटायर हो गए हैं, तब से बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा है। सरकार ने बीपीएससी के नवनियुक्त सदस्य और पूर्व आईएएस शुभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी अध्यक्ष का प्रभार दिया है। सरकार ने उन्हें अभी हाल ही में बीपीएससी का मेंबर बनाया था। इसी बीच खबर यह है इसी महीने रिटायर हो रहे एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसी वजह से अध्यक्ष का पद प्रभार में दिया गया है।

Suggested News