बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार में एक हीं विभाग के दो-दो कैबिनेट मंत्री...विश्वास नहीं हो तो देख लीजिए

नीतीश सरकार में एक हीं विभाग के दो-दो कैबिनेट मंत्री...विश्वास नहीं हो तो देख लीजिए

PATNA: नीतीश सरकार में एक विभाग में दो मंत्री बने हुए हैं और दोनों कैबिनेट मंत्री हैं ।सरकार की नजर में दोनों वर्तमान में काम भी कर रहे हैं।यह हम नहीं कह रहे बल्कि बिहार सरकार कह रही है। सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट पर एक विभाग में दो –दो मंत्रियों को दिखाया जा रहा है।बिहार के लघु सिचाई विभाग में अभी दो मंत्री कार्यरत्त हैं।एक दिनेश चंद्र यादव हैं तो दूसरे नरेंद्र नारायण यादव।नरेंद्र नारायण यादव लघु सिंचाई के साथ-साथ विधि विभाग भी संभाल रहे हैं।लेकिन हकीकत यही है कि नरेंद्र नारायण यादव के लघु सिंचाई मंत्री पद से हटे तीन महीने से अधिक बीत गए। मधेपुरा से जेडीयू के टिकट पर सांसद बन जाने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने नरेंद्र नारायण यादव को लघु सिंचाई विभाग का जिम्मा दिया है।लेकिन अब भी दोनों को एक हीं विभाग का मंत्री बताया जा रहा है।

पहले 5 मंत्रियों की गायब थी तस्वीर

न्यूज4नेशन ने 10 सितबंर को खबर चलाई थी कि बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट से सरकार के 5 मंत्रियों की तस्वीर गायब हो गई है।मंत्रियों की तस्वीर कब से गायब है किसी को पता नहीं।शायद जिनके कंधे पर साईट को मेंटेन रखने की जिम्मेवारी है उनको भी यह पता नहीं होगा कि साईट से 5 मंत्रियों की तस्वीर गायब हो गई ।उसके बाद बिहार सरकार ने मंत्रियों की तस्वीर तो खोज कर सरकारी वेबसाईट पर लगा लिया लेकिन अभी भी कई गलतियां साफ तौर पर दिख रही है।हद तो तब हो गई थी जब बिहार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की तस्वीर हीं गायब थी।इनके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार, जल संसाधन मंत्री बने संजय कुमार झा की तस्वीर भी नहीं दिख रही थी।लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्षमेश्वर राय की तस्वीर वाला खाना खाली दिख रहा था।खबर के बाद वेबसाईट को मेंटेन करने वाले लोगों ने तस्वीर लगा दी है। 

10 सितबंर तक कृष्णंदन प्रसाद वर्मा को शिक्षा के साथ-साथ सोशल वेलफेयर मंत्री बताया जा रहा था।।वहीं लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पशुपति कुमार पारस भी सरकार की वेबसाईट पर मंत्री बने हुए थे।

यह सब कुछ बिहार सरकार की वेबसाईट के होमपेज पर हीं दिख रहा था।होमपेज के माननीय मंत्री के साईट पर जाने के बाद अधिकारियों की इस तरह की लापरवाही देखने को मिली थी ।हालांकि अब भी लघु सिंचाई विभाग में एक साथ दो-दो मंत्री की जानकारी दी गई है।


Suggested News