बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार ने बुलाई विधानसभा की विशेष बैठक, जानिए क्या है वजह?

नीतीश सरकार ने बुलाई विधानसभा की विशेष बैठक, जानिए क्या है वजह?

पटना : नीतीश सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. नीतीश सरकारने 13 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी अनुरोध किया है.

बिहार विधासभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी है. चिट्टी में बताया गया है कि 126वां संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है और इसे 25 जनवरी से प्रभावी होना है. चिट्टी में बताया गया है कि अनुच्छेद 168 के तहत आधे से ज्यादा राज्यों की विधायिका से इसका अनुसमर्थन आवश्यक है.

चिट्ठी में बताया गया है कि इस हालात में 13 जनवरी को 1 दिन के बिहार विधानसभा का सत्र बुलाया गया है.इस सत्र में संविधान के 126वें संशोधन जिसमें लोक सभा राज्यों के विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण और नाम निर्देशन द्वारा आंग्ला-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व संबंधी 25 जनवरी 2020 से अगले 10 साल यानि 25 जनवरी 2030 तक जारी रखने संबंधी संविधान संशोधन के अनुसमर्थन के लिए राजकीय प्रस्ताव पर विमर्श किया जाएगा.

Suggested News