बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश और तेजस्वी की कई जनसभाएं,चिराग भी आज से करेंगे चुनाव प्रचार

सीएम नीतीश और तेजस्वी की कई जनसभाएं,चिराग भी आज से करेंगे चुनाव प्रचार

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनसभाओं का दौर तेज हो गया है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जदयू से सीएम नीतीश कुमार, राजद के तेजस्वी यादव और लोजपा के चिराग पासवान  चुनाव प्रचार करेंगे। 

आज चार सभा करेंगे नीतीश
एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (21 अक्टूबर) को चार सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वी चम्पारण, सारण और वैशाली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि नीतीश कुमार की 21 अक्टूबर को पहली सभा पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान केसरिया में होगी। दूसरी सभा सारण के मढ़ौरा विधानसभा के इस्लामिया उच्च विद्यालय, ओलहनपुल एवं तीसरी सभा परसा विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा उच्च विद्यालय का मैदान, सुतिहार में तथा चौथी सभा वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के एसपीएस कॉलेज मैदान में होगी।


तेजस्वी आज दस चुनावी सभा करेंगे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 21 अक्टूबर को दस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को 10.10 बजे दिनारा विधानसभा क्षेत्र के रोहतास बलदेव हाईस्कूल मैदान, 11 बजे नोखा विधानसभा क्षेत्र के बाजार समिति मैदान नोखा, 11.40 बजे शंकर महाविद्यालय सासाराम, 12.25 बजे डिहरी विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान प्रेम नगर, 1.10 बजे नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह खेल वारूण, 1.50 बजे ओबरा विधानसभा क्षेत्र के डाइट मैदान दाउद नगर, 2.30 बजे हाईस्कूल मैदान कुर्था, 3.10 बजे मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र, 3.50 बजे लखावर हाईस्कूल मैदान घोषी एवं 4.30 बजे गांधी मैदान मसौढ़ी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

चिराग  आज दो जनसभाएं
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को चुनावी दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान वे जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा कई रोड शो भी करेंगे। पहले दिन पालीगंज और अतरी विधानसभा में उनकी जनसभा होगी। जहानाबाद तथा नवादा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। बुधवार को रात्रि विश्राम नवादा में ही करेंगे। फिर अगले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। चुनावी दौरा शुरू करने के पहले पार्टी प्रदेश कार्यालय में वे लोजपा का घोषणा-पत्र भी जारी करेंगे। 

Suggested News