दूसरी दफे केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद पहली दफे पटना पहुंच रहे नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री के स्वागत की जबरदस्त तैयारी

दूसरी दफे केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद पहली दफे पटना पहु

PATNA:  मोदी मंत्रिमंडल में एक बार फिर से मंत्री बनने के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी की है. गृह राज्य मंत्री गुरूवार 20 जून को पटना पहुंच रहे हैं. नित्यानंद राय के पटना आगमन को लेकर राजधानी में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर भी स्वागत की तैयारी है. 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कल सुबह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत को लेकर कई तरह की तैयारी की है. शहर में बेली रोड के अलावे,डाकबंगला व अन्य जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर भी स्वागत की तैयारी की गई है. बैंड-बाजा के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और अपने नेता नित्यानंद राय की अगुवानी करेंगे. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी के नेताओँ-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस दौरान भी उनका स्वागत किया जायेगा. 

बता दें, नित्यानंद राय उजियारपुर से लगातार तीसरी बाद सांसद बने हैं. पिछले कार्यकाल में भी वे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भी इन्हें गृह राज्य मंत्री की ही जिम्मेदारी दी है.