बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षक करेंगे शिक्षक दिवस का बहिष्कार,3 अगस्त से एक बार फिर से शुरू होगा आंदोलन

नियोजित शिक्षक करेंगे शिक्षक दिवस का बहिष्कार,3 अगस्त से एक बार फिर से शुरू होगा आंदोलन

PATNA: समान काम समान वेतन वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी है।शिक्षक संघों ने अगले0 1 महीने के आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है।इसके तहत 17 अगस्त को जिला समाहरणालय पर धरना देने का कार्यक्रम तय किया गया है।

3 अगस्त से शुरू होगा आंदोलन

नियोजित शिक्षकों का समान काम समान वेतन के साथ 13 सूत्री मांग को लेकर  3 अगस्त से  आंदोलन की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। इसी संदर्भ में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने बैठक ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली है। 

समिति के अध्यक्ष निरंजन ब्रजनंदन शर्मा ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 13 सूत्री मांग को लेकर 3 अगस्त से लगातार एक महीने तक विधिवत ढंग से हर चरण में आंदोलन किया जाएगा। इसी कड़ी में शिक्षकों के द्वारा 17 अगस्त को जिला समाहरणालय में शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जाएगा

 इतना ही नहीं परंपरागत ढंग से मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस का भी शिक्षकों के द्वारा बहिष्कार किया जाएगा ।शिक्षक दिवस के अवसर पर नियोजित शिक्षक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे मुंह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे।

 

Suggested News