बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों ने कर दिया ऐलान कहा- सुन लो सरकार लेकर रहेंगे वेतनमान

नियोजित शिक्षकों ने कर दिया ऐलान कहा- सुन लो सरकार लेकर रहेंगे वेतनमान

पटना : राज्यभर के नियोजित शिक्षक सोमवार यानि आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.  इस दौरान प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पठन-पाठन ठप रह सकता है. हड़ताल सफल बनाने को लेकर तमाम शिक्षक संगठनों ने रविवार को बैठकें की और आंदोलन की कार्ययोजना भी बनाई है.

नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के पहले दिन प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि सुनो लो सरकार लेकर रहेंगे वेतन मांग.प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने साफ तौर पर कहा कि हर हाल में लेकर रहेंगे वेतन मान.

नियोजित शिक्षकों ने ऐलान किया है कि वेतनमान को लेकर वो पीछे नहीं हटने वाले हैं ना ही सरकार और पुलिस से डरने वाले हैं. नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्वीक टीम बनाया है जो सभी स्कूलों में जाकर स्कूल बंद करवाएगी.

आपको बता दें कि इसमें नियोजित शिक्षकों ने आज  से हड़ताल पर जाने का समर्थन किया. जानकारी के मुताबिक  17 फरवरी से 14 मार्च तक राज्य भर में शिक्षक संघर्ष यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद 15 मार्च को शिक्षकों का नागरिक सम्मेलन पटना में एसके मेमोरियल हॉल में किया जाएगा.

Suggested News