बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों का मुद्दा विधानपरिषद में गरमाया, शिक्षकों की हड़ताल को तत्काल समाप्त कराने की मांग....

नियोजित शिक्षकों का मुद्दा विधानपरिषद में गरमाया, शिक्षकों की हड़ताल को तत्काल समाप्त कराने की मांग....

PATNA: बिहार विधानपरिषद में आज जमकर हंगामा हुआ।नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर आज विपक्षी सदस्यों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया।प्रश्नकाल के दौरान राजद सदस्यों ने भी सरकार पर अटैक किया।सदन में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने भी नीतीश सरकार को घेरा।

राबड़ी देवी ने सदन में  सत्ता पक्ष के सदस्यों को घेरते हुए कहा कि कब तक पंद्रह साल का जाप करते रहिएगा।वर्तमान में जो हो रहा उस पर बोलिए।राबड़ी देवी के अलावे कई सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर सवाल उठाया ।सदस्यों ने सरकार से मांग किया कि तत्काल शिक्षकों की हड़ताल को समाप्त कराई जाए।

बता दें कि समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हीं हड़ताल पर हैं।नियोजित शिक्षकों ने पढ़ाई के साथ-साथ इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का भी बहिष्कार कर दिया है।

Suggested News