बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तुरंत समाप्त कराए सरकार..विधान परिषद में सदस्यों ने उठाई मांग

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तुरंत समाप्त कराए सरकार..विधान परिषद में सदस्यों ने उठाई मांग

PATNA: बिहार विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों वार्ता करने की मांग की।बीजेपी सदस्य नवल किशोर यादव समेत कई अन्य सदस्यों ने सदन में यह मांग उठाया कि सरकार तत्काल हड़ताली शिक्षकों से बातचीत करे।

विधानपार्षदों ने कहा कि होली का समय है।बिहार के सभी शिक्षक आज सड़क पर हैं।सरकार भी कह रही कि उनका वेतन बढ़ाने को लेकर हम तैयार हैं।ऐसे में सरकार बातचीत क्यों नहीं करती।

सरकार को तत्काल बातचीत करने का प्रस्ताव देना चाहिए।क्यों कि लाखों नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार का गलत मैसेज जा रहा है।इसलिए सरकार तत्काल पहल करे और समस्या का समादान करे। 

बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 17 फरवरी से हीं हड़ताल पर हैं।इस वजह से बिहार के करीब सत्तर हजार स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है।सिर्फ पढ़ाई हीं नहीं बल्कि इंटर -मैट्रिक की कॉपी जांच भी प्रभावित हुई है।

Suggested News