बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NMCH में कोरोना के अलावे होगा ब्लैक फंगस का इलाज, 25 बेड का वार्ड बनकर तैयार

NMCH में कोरोना के अलावे होगा ब्लैक फंगस का इलाज, 25 बेड का वार्ड बनकर तैयार

PATNA : आज दुनिया के कई देश जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में हैं. वहीँ जानलेवा ब्लैक फंगस भी अब तेजी से पाँव पसार रहा है. इसके साथ व्हाइट और येल्लो फंगस भी अब लोगों में फैलने लगा है. जिससे लोगों की जान जा रही है. इससे मरनेवालों की संख्या अब बढती ही जा रही है. हालाँकि बिहार में इसके इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. 

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड के ईलाज के साथ साथ अब ब्लैक फंगस का भी ईलाज चलेगा. इस बात की पुस्टि करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस से घबराने की कोई जरुरत नहीं है. इस बीमारी का पूरा ईलाज है. 

उन्होंने कहा की इलाज के बाद आसानी से यह बीमारी ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा की फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने 25 बेड का यह वार्ड ईएनटी विभाग में बनाया हैं. फिलहाल ब्लैक फंगस का एक मरीज डेटिकेडेड कोविड अस्पताल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. मुस्तैदी से डॉक्टर उनके ईलाज में लगे हुए है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News