बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डिप्टी सीएम के क्षेत्र के थाने में हथकड़ी नहीं : हाथ पकड़कर हत्या के आरोपी को बुजुर्ग पुलिसकर्मी के साथ भेज दिया अस्पताल

डिप्टी सीएम के क्षेत्र के थाने में हथकड़ी नहीं  : हाथ पकड़कर हत्या के आरोपी को बुजुर्ग पुलिसकर्मी के साथ भेज दिया अस्पताल

HAJIPUR : वैशाली जिले के राघोपुर थाना के हैबतपुर से हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित चनारीक राय के पुत्र विजय राय उर्फ गोलू को राघोपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की प्रकिया के दौरान मेडिकल के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन हत्या मामले के गिरफ़्तार अभियुक्त के हाथ में हथकड़ी नही लगा हुआ था और जिस पुलिस कर्मी के सहारे थाना से जेल भेजने के लिए छोड़ा था, वो बुजुर्ग था। 

रस्सी ने गमछे से बांधा हाथ

शुरू में तो हत्या के आरोपी को बिना किसी रस्सी और हथकड़ी के अस्पताल में भेज दिया गया. जब पुलिस की लापरवाही की तस्वीर देख जब कैमरा ऑन हुई और हथकड़ी के बारे में पूछा गया तो पुलिस कर्मी अपने मुरेठा खोल हत्या आरोपित के हाथ बांध दिया और गमछे की दूसरी छोर को पकड़ लिया। जो पूरी प्रकरण कैमरा में कैद हो गई है। आख़िर में तो कैदी को जेल भेजना उनकी जिम्मेवारी होती है जो जिस केस का अनुसंधान अधिकारी होते हैं लेकिन वो तो साथ में नही थे और ना ही बंदी को हथकड़ी लगाई गई थी। 

मेडिकल जांच के दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल से कैदी भागने की कहानी पुरानी रही है। फिर भी पुलिस वालें सबक नहीं ले रहे है। जानकारी के अनुसार केस के अनुसंधान अधिकारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार है। 

मालूम हो कि बीते सोमवार को हैबतपुर निवासी मुकेश कुमार साह को बदमाशों ने हत्या कर शव को उसके घर के आगे टेंपो में रखकर फरार हो गया था। इस मामले में मृतक की पत्नी उषा देवी के बयान पर विजय राय उर्फ गोलू समेत दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की दर्ज की गई।

बीते महीने सराय थाना में मलखाना से शराब बेचने की आरोपित सिपाही को बिना हथकड़ी लगाए लाया गया जो  की मेडिकल जांच के दौरान सदर अस्पताल से फरार हो गया था। लेकिन कुछ लोगों ने भाग रहे सिपाही को पकड़ लिया था। दूसरी घटना नगर थाना की पुलिस ने शराब मामले में एक कैदी को लाया था वो भी पुलिस अभी रक्षा से फरार हो गया था फिर बाद में दुबारा उसे घर से पकड़ लिया गया था

Editor's Picks