बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के किसी शहर का नाम नहीं, सुशील मोदी उठाएंगे मुद्दा

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के किसी शहर का नाम नहीं, सुशील मोदी उठाएंगे मुद्दा

PATNA : विश्व  पर्यावरण दिवस पर 4 और 5 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम आयोजित है। इस सम्मेलन में राज्यों के पर्यावरण व वन मंत्री शामिल हो रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुसील कुमार मोदी बी इस शामिल हो रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वे वहां 637 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में बिहार के शहरों को शामिल नहीं किए जाने के मुद्दे को उठायेंगे। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने देश  के 94 शहरों के लिए कार्यक्रम तैयार किया है लेकिन इसमें बिहार का कोई शहर शामिल नहीं है।

NO-MENTION-OF-ANY-CITY-OF-BIHAR-IN-THE-NATIONAL-CLEAN-AIR-PROGRAM-SUSHIL-MODI-WILL2.jpg

जबकि विश्व  स्वास्थ्य संगठन ने बिहार के तीन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति को चिन्ताजनक बताया है। श्री मोदी ने बताया कि विश्व  पर्यावरण दिवस, 5 जून को यूएनओ द्वारा तय थीम  ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशनपर आयोजित सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे। 4 जून को राज्यों के पर्यावरण व वन मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्री डा. हर्षवर्द्धन करेंगे ।

Suggested News