बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब डर नहीं : किसानों की सुरक्षा करेंगे पुलिसकर्मी, अब बिना भय के कर सकेंगे खेतों में काम, रंगदारों से मुक्त होगा गंगा दियारा

अब डर नहीं : किसानों की सुरक्षा करेंगे पुलिसकर्मी, अब बिना भय के कर सकेंगे खेतों में काम, रंगदारों से मुक्त होगा गंगा दियारा

KATIHAR : कटिहार के गंगा दियारा इलाका के किसान उनके खेत को सरकार और प्रशासन के सहयोग से अपराधियों के चुंगल से मुक्ति दिलाकर खेतों में कृषि कार्य शुरू करने के लिए मदद को लेकर जता रहे आभार, कुर्सेला थाना क्षेत्र के बाघमारा दियारा में प्रशासन के आदेश को तामील करवाने पहुंचे मजेस्ट्रेट ने भी कहा खेतों की जुताई,बुआई से लेकर फसल कटनी तक किसानों को सहयोग करेंगे।

कटिहार के गंगा दियारा इलाका अक्सर खेती के लिए बेहद उपजाऊ रहा है, गेहूं,मक्का और कलाई की फसल इस इलाके के किसानों को संभ्रांत बनाते रहा है मगर पिछले कुछ सालों से दियारा में किसानों से रंगदारी वसूली या फसल लूट लेना मानो आम बात हो गई है, इसी को लेकर इस बार कुर्सेला थाना क्षेत्र के बाघमारा दियारा के किसान अपने परेशानी को रखते हुए प्रशासन से सहयोग की अपील किया था,जिस पर कटिहार प्रशासन ने किसानों के सहयोग के लिए सुदूर दियारा इलाके में मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात कर 40 एकड़ जमीन में खेतो में जोतबाद शुरू करवा दिया है और आगे फसल रोपनी से लेकर फसल कटनी तक पूरे सहयोग का भरोसा दे रहे हैं, जिसको लेकर किसान एक बार फिर अपने खेतों में खेती कर पाने से बेहद खुश है और इसके लिए सरकार से लेकर प्रशासन को आभार जाता रहे हैं, किसानों के माने तो अगर ऐसा सहयोग मिलेगा तो न सिर्फ उन लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि अनाज उत्पादन के मामले में भी यह इलाका और संभ्रांत होगा।

 वही दियारा के इस इलाके में खेतों में जुताई के लिए पहुँचे मजेस्ट्रेट ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर उनको आदेश हुआ है कि किसानों के खेत को उनकी मौजूदगी में जुताई करवा दिया जाए, आगे भी फसल बुवाई से लेकर फसल कटनी तक प्रशासन सहयोग करेंगे, उन्होंने कहा कि किसान दियारा में अपराधियों के आतंक से परेशान होकर कई जगह आवेदन दिया था, उसी को लेकर सरकार और प्रशासनिक आदेश को तामील करवाने के लिए वह मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंचे हैं, आगे भी किसानों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

 हर साल खेती को लेकर दियारा इलाके में विवाद का इतिहास बेहद पुराना है और यहां खेतों की जुताई से लेकर बुवाई और फसल कटनी तक अपराधियों की बंदूक खूब गरजते रही है मगर इस बार प्रशासन इसको लेकर जो मैनेजमेंट किया है देखना है इसके आगाज तो अच्छा हुआ है अंजाम क्या होता है।

REPORTED BY - SHAYAM

Suggested News