बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव से पहले ही मंत्री के करीबियों पर गिरी गाज, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

चुनाव से पहले ही मंत्री के करीबियों पर गिरी गाज, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

LAKHISARAI : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही लखीसराय में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। शनिवार को जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। खास बात यह है कि सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसके बाद जिले में एक बार राजनीति तेज हो गयी है। इस अविश्वास प्रस्ताव से जहां मंत्री जी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं वहीं सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव अविश्वास प्रस्ताव को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

11 जिला परिषद सदस्य हैं लखीसराय में

11 सदस्यीय जिला परिषद वाले लखीसराय में कुल सात जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने पर अपनी सहमति दी है। सात जिप सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी को दिया गया। डीएम ने बताया कि जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

इन सात सदस्यों ने किया हस्ताक्षर

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जिन सात जिप सदस्यों ने हस्ताक्षर किया है उनमें पूर्व जिप अध्यक्ष सुदामा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष चंदा देवी, नवीता कुमारी, विमला देवी, बनवारी प्रसाद राम, वंदना देवी एवं भारती कुमारी शामिल हैं।


Suggested News