MUNGER : मुंगेर में आज सुबह से हो रही बारिश के कारण नगर निगम क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील हो गई। ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। छोटे एवं बड़े नाला जाम होने के कारण बारिश के पानी का निकास बंद हो गया है। थोड़ी ही देर में पूरा शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर 3 फीट तो कहीं 4 फीट तक पानी भर गया है।
नगर निगम क्षेत्र के चूआबाग, खानकाह रोड, माधोपुर, लाल दरवाजा ,दो नंबर गुमटी दशभुजी स्थान के सामने वाली सड़क,टीन नंबर गुमटी, शास्त्री चौक, पूरब सराय शह जुबेर रोड सहित दर्जनों इलाके की सड़क जलमग्न हो गई। पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के पास तो 4 फीट से ऊपर तक पानी भर आया है। यहां पैदल जाने के लिए शहर से संपर्क भंग हो गया। चार चक्का वाहन भी इस अंडर ब्रिज में फंस जा रहे थे। शाह जुबेर रोड से कोणार्क सिनेमा तक सड़कें जगह-जगह जल जमाव के कारण 3 फीट तक पानी आ गया था। जिसके कारण इस रूट पर भी पैदल आवागमन ठप हो गया।
वहीं कहीं दो फीट तो कहीं तीन फीट तक सड़क पर पानी आ जाने के कारण सड़क किनारे बने दुकान में भी पानी प्रवेश कर गया। शाह जुबेर रोड के रहने वाले दुकानदार मोहम्मद सलीम के फर्नीचर के दुकान में पूरा पानी बरसात का घुस आया। फर्नीचर भींग गया लकड़ी भी पानी में तैरने लगा। उन्हें हजारों का नुकसान हो गया। नगर निगम का नाला बेकार साबित हुआ है। नाला जाम पड़ा हुआ है। नाला से पानी का निकासी नहीं हो रहा है।
शहर में पानी आ जाने के कारण बच्चों की बात छोड़िए। बड़े तक इस इस पानी के कारण इस पार से उसे पार नहीं जा पा रहे हैं। जबकि बाजार एवं शहर जाने का यह हम लोगों का मुख्य मार्ग है। सुबह से लगभग एक दर्जन से अधिक चार चक्का वाहन पुल के नीचे फंस चुके है। नगर निगम प्रशासन या कोई भी प्रशासन इस पानी को निकासी को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर की ड्रेनेज सिस्टम ठप हो गई है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट