बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

1650 नहीं, बल्कि ट्विटर के ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रुपए, नए बॉस ने अधिकारिक रूप से की घोषणा, बताया पैसे देने के बदले क्या होगा फायदा

1650 नहीं, बल्कि ट्विटर के ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रुपए, नए बॉस ने अधिकारिक रूप से की घोषणा, बताया पैसे देने के बदले क्या होगा फायदा

DESK : ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने ब्‍लू टिक के लिए मंथली चार्ज की जानकारी ट्वीट कर दे दी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने होंगे. हालांकि, मस्‍क ने यह भी कहा है कि हर देश में वहां की परचेजिंग पावर पैरिटी यारी खरीद क्षमता को देखते हुए इस चार्ज को एडजस्‍ट किया जाएगा. ट्विटर ट्विटर डील पूरी करने के बाद मस्क ब्‍लू टिक के लिए चार्ज को लेकर लगातार ट्वीट किए. पहले 20 डॉलर की चर्चा थी. जो कि भारत रुपयों में लगभग 1600 रुपए से ज्यादा था

ट्विट कर दी जानकारी

इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। एलन  मस्क ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है और किसके पास नहीं है। इसका जो मौजूदा तरीका है वो पूरी तरह से सामंतवादी और बकवास है। लोगों के हाथ में ताकत मिलनी चाहिए। केवल 8 डॉलर महीने की दर में ब्लू टिक दिया जाएगा।

कर सकेंगे लंबे वीडियो पोस्ट

मस्क ने अपने ट्वीट्स के एक थ्रेड में लिखा कि 8 डॉलर प्रति माह (₹660) के हिसाब से ट्विटर खातों का वेरिफिकेशन कर यूजर्स को ब्लू टिक की पेशकश करने वाले हैं. उन्होंने लिखा कि ऐसा करके वह लोगों को शक्ति देंगे. उन्होंने कहा कि इस वेरिफिकेशन के साथ यूजर्स को मेंशन्स और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से वेरिफाइड यूजर्स को आधे विज्ञापन प्राप्त होंगे. यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो ट्वीट करने में सक्षम होंगे

. मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं.Elon Musk के मुताबिक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों के नाम के नीचे एक और टैग दिखाई देगा. टेस्ला के सीईओ ने यह भी कहा कि ट्विटर ब्लू ग्राहकों को 'पेवॉल बाईपास' दिया जाएगा जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने दावा किया कि यह विधि बॉट्स को नष्ट कर देगी.

लोगों की नाराजगी के बाद कम की फीस

बता दें, ब्लू टिक के चार्ज पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे. इसको लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट आए. इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए सोमवार को बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे. पहले ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री था. 


Suggested News